
दन्तेवाड़ा : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दन्तेवाड़ा जिले की जनता को बचेली में विकास यात्रा के दौरान 108 करोड़ 49 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी। इसके साथ ही 251 हितग्राहियों को शहरी एवं ग्रामीण आबादी पट्टा प्रदान किया। इस दौरान 6 हजार 52 हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री का वितरण किया।मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह दन्तेवाड़ा जिले के बचेली प्रवास पर विकास यात्रा के दौरान विशाल आमसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि बीते 15 वर्षों में राज्य में विकास के नये आयाम स्थापित किए गये हैं, अब छत्तीसगढ़ देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है।
विकास यात्रा के दौरान 108 करोड़ 49 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 108 करोड़ 49 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके तहत जिले के कटेकल्याण एवं कुआकोण्डा ब्लॉक में पुलिस विभाग द्वारा 61 लाख 59 हजार रूपये की लागत से निर्मित 4 सामुदायिक भवन, वन विभाग द्वारा 52 लाख 26 हजार रूपये की लागत से निर्मित भालूनाला परपा पारा तक मिट्टी सडक़ निर्माण, क्रेडा के 68 लाख रूपये की लागत से सोलर स्ट्रीट लाईट स्थापना, जनपद पंचायत गीदम के अन्तर्गत 5 करोड़ 27 लाख 25 हजार रूपये की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट सडक़, नाली एवं पुलिया, अतिरिक्त कक्ष एवं अहाता तथा जनपद पंचायत कुआकोण्डा के अंतर्गत आश्रम-छात्रावासों में 93 लाख 37 हजार रूपये की लागत से निर्मित अहाता एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण किया।
पुलिस विभाग द्वारा 61 लाख 59 हजार रूपये की लागत से निर्मित 4 सामुदायिक भवन,
वहीं नगर पालिका परिषद बचेली के वार्ड नम्बर 17, महादेव वार्ड के स्थापित 60 परिवारों के लिए 2 करोड़ 45 लाख 15 हजार रूपये की लागत से निर्मित की जाने वाली 60 पट्टे आवास निर्माण, छू लो आसमान परिसर कारली में 1 करोड़ 64 लाख 86 हजार रूपये की लागत से निर्मित की जाने वाली 100 सीटर कन्या छात्रावास, मुण्डेर में 1 करोड़ 1 लाख रूपये की लागत से निर्मित की जाने वाली 50 सीटर आश्रम भवन निर्माण, नगरपालिका परिषद बचेली के विभिन्न वार्डों में 78 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, पाईप लाईन विस्तार तथा स्कूलों में किचन शेड निर्माण सहित भोपालपट्टनम-जावंगा राष्ट्रीय राजमार्ग में 8 करोड़ 57 लाख 25 हजार रूपये की लागत से गौरव पथ निर्माण, 54 करोड़ 65 लाख 48 हजार रूपये की लागत से सुकमा-दन्तेवाड़ा मार्ग का उन्नयन कार्य, 4 करोड़ 70 लाख 85 हजार रूपये की लागत से कारली-अलियन्चा मार्ग का
60 परिवारों के लिए 2 करोड़ 45 लाख 15 हजार रूपये की लागत से निर्मित
उन्नयन कार्य, 4 करोड़ 12 लाख 38 हजार रूपये की लागत से कारली-तुमनार मार्ग का उन्नयन कार्य, 6 करोड़ 31 लाख 24 हजार रूपये की लागत से छिन्दनार-बारसूर मार्ग का उन्नयन कार्य, 10 करोड़ 31 लाख 82 हजार रूपये की लागत से गुमियापाल-हिरोली-अरनपुर मार्ग का उन्नयन कार्य, किरन्दुल में 44 लाख 80 हजार रूपये की लागत से हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन मरम्मत एवं उन्नयन कार्य, बचेली में 44 लाख 80 हजार रूपये की लागत से हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन मरम्मत एवं उन्नयन कार्य, धनीकरका में 62 लाख 81 हजार रूपये की लागत से हाईस्कूल-पोटाकेबिन में प्री-फ्रेब स्ट्रक्चर निर्माण सहित चितालूर, गोडरे, गुमड़ा, बांगापाल एवं कुआकोण्डा हाईस्कूल-पोटाकेबिन में 3 करोड़ 14 लाख रूपये की लागत
किरन्दुल में 44 लाख 80 हजार रूपये की लागत से हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन मरम्मत एवं उन्नयन कार्य
से कांक्रीट स्लेब कार्य तथा बचेली में 79 लाख 12 हजार रूपये की लागत से निर्मित की जाने वाली 4 नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 4 करोड़ 8 लाख 90 हजार रूपये की लागत की सामग्रियों का वितरण हितग्राहियों को किया। जिसके तहत स्व-सहायता समूहों को मिनी राईस मिल, कडक़नाथ कुक्कुटपालन हेतु चेक एवं हेचिंग मशीन, उज्ज्वला योजनान्तर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन, ट्रैक्टर, उड़ावनी पंखा, सिलाई मशीन, ई-रिक्शा, सोलर सिंचाई पंप, साईकिल ईत्यादि हितग्राहियों को प्रदान किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री तथा प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, सांसद बस्तर दिनेश कश्यप तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी और कमिश्नर बस्तर दिलीप वासनीकर, आईजी विवेकानन्द सिन्हा, कलेक्टर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप सहित बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।