छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर: मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी

  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है.
  • ठगों ने मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों ठग लिए.
  • हैरत ये है कि आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी कर दी. ठगों ने लगभग 9 बेरोजगारों युवकों को अपना शिकार बनाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • मिली जनाकारी के मुताबिक रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. 9 बेरोजगार युवाओं को मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ये ठगी की गई है.
  • आरोपियों ने बाकायदा बेरोजगार युवाओं को 5-5 लाख रुपए लेकर मंत्रालय में ड्राइवर और प्यून का ज्वाइनिंग लेटर भी जारी कर दिया था. लेकिन ज्वाइनिंग करने जाने पर युवाओं को ठगे जाने का एहसास हुआ.
  • पीड़ितों ने इसकी शिकायत मुजगहन थाने में की है.
  • इसके बाद पुलिस ने विष्णु गुप्ता के साथ ही उसके साथियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button