भिलाई ; केबिनेट मंत्री व भिलाई विधायक प्रेमप्रकाश पाण्डेय आज एक बार फि र फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों से रूबरू हुए। बात भिलाई की कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने कानून एवं यातायात व्यवस्था पर लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं और दिये गये सुझावों पर चर्चा की। साथ ही पिछले लाइव सेशन के दौरान लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं के किये गये समाधानों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी शहर की कानून व्यवस्था वहां लोगों के लिए काफी अहम होती है। शहर में रहने वाला हर नागरिक यह चाहता है कि उसके आसपास का क्षेत्र शांत हो और पुलिस भी उसकी समस्याओं का निराकरण करे। भिलाई की बात करें तो यह खुशी की बात है कि पिछले चार वर्षों में शहर में कोई संगठित अपराधिक गिरोह नहीं पनप पाया है।
कानून एवं यातायात व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री पाण्डेय ने बताया कि पिछले कई समय में भिलाई में जो भी अपराध हुए हैं वे व्यक्तिगत आधारों के चलते हुए हैं। वहीं पुलिस ने भी सक्रियता से कार्य करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। घटना कही पर भी घटित हो सकती है लेकिन पुलिस का काम है कि वे इन घटनाओं पर अंकुश लगाए, साथ ही यह भी प्रयास करे कि कोई गिरोह न पनप पाये। वहीं किसी भी व्यक्ति के मन में भी यह भाव नहीं आना चाहिए कि प्रशासन कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है कि मेरे इस लाइव सेशन के लिए मंगाई गई समस्याओं में से शहर की कानून व्यवस्था पर लोगों ने कोई प्रश्न नहीं उठाया है। वहीं यातायात व्यवस्था पर भी लोगों ने जो समस्याएं बताई हैं उसका भी निराकरण हम जल्द से जल्द करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर यदि लोगों ने प्रश्न नहीं उठाए तो इसका मतलब है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लोगों की मदद करने के लिए सक्रिय है इसी तरह लोग भी अपनी सूझबूझ और सक्रियता से अपराधों पर रोकथाम लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
आज शहर की यातायात व्यवस्था पर सभी लोगों ने चिंता जताई है। यह सही भी है कि क्योंकि आज शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है औऱ इसी तरह वाहनों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। आज शहर में सभी प्रकार के वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ी है। फेसबुक लाइव के लिए विद्य़ार्थियों ने मंत्री श्री पाण्डेय से स्कूलों और कालेजों में यातायात जागरूकता जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है। जिससे कि विद्यार्थियों को भी यातायात नियमों की जानकारी मिल सके। एक छात्र विनय शर्मा ने श्री पाण्डेय से स्कूली छात्रों के लिए निशुल्क लाइसेंस शिविर लगवाने की मांग की जिस पर मंत्री श्री पाण्डेय ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस संबंध में आरटीओ के अधिकारियों से चर्चा करेंगे और फ्री कैम्प लगवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने जावेद खान द्वारा की मांग पर आश्वासन देते हुए कहा कि वे संबंधित मंच पर प्रयास करेंगे। दरअसल श्री खान ने वायशेप ब्रिज पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग स्टेशन तक आवागमन मार्ग का एक सुझाव दिया था। कई लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस शहर के व्यस्ततम मार्गों में चेकिंग करती है जिससे हड़बड़ी में लोगों को दिकक्तें होती है। मंत्री श्री पाण्डेय ने इस समस्या को समझते हुए उनकी मांग पर सहमति जताते हुए ट्रैफिक विभाग से अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करने की बात कही है।
स्टंटबाजों पर होगी कार्यवाही
हुडको के अभिषेक सिंह ने मंत्री श्री पाण्डेय को श्रीराम चौक के समीप रात के समय बाइक सवारों द्वारा स्टंट किये जाने की समस्या बताई। अभिषेक ने बताया कि रोजाना रात में बाइक सवारों द्वारा चौक में स्टंट किया जाता है। जिसके चलते एमआईजी-2 195 से लेकर एमआईसी-2 210 तक के रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंत्री श्री पाण्डेय ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से इस समस्या के बारे में चर्चा की और कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिस पर एएसपी ने भी कार्यवाही करने की बात कही।
सतर्कता नहीं बरतने से हो रही लापरवाही
मंत्री श्री पाण्डेय ने बताया कि आज के समय में लोग तेज गति के वाहनों को ज्यादा पसंद करते हैं। जिसमें नियंत्रण नहीं होने की वजह से लोगों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। लोगों द्वारा सतर्कता नहीं बरतने के कारण वे खुद भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और उनके चलते कुछ अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमारा पूरा प्रयास करेंगे कि जितना से जितना संभव हो सके यातायात व्यवस्था ठीक की जा सके। उन्होंने वार्ड 38 के सत्येंद्र कुमार द्वारा बताई गई समस्या पर भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर सर्विस रोड पर खड़े वाहनों को वहां हटाने के निर्देश दिये हैं। सत्येंद्र कुमार द्वारा बताया कि उनके वार्ड में सर्विस रोड के किनारे बड़े वाहन चालक अपने वाहन खड़ा कर देते हैं जिसके कारण छोटे वाहन चालकों को जीई रोड में सफर करने का जोखिम उठाना पड़ता है। श्री पाण्डेय ने इस संबंध में वाहन मालिकों से भी कहा कि वे अपने वाहनों को निश्चित जगह पर भी पार्क करें। इसी के साथ नेहरू नगर से सुपेला के बीच एक कट देने की मांग पर भी मंत्री श्री पाण्डेय ने बताया कि उच्च अधिकारी इस संबंध में जल्द ही बैठक कर कोई निर्णय लेगें जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
सभी ट्रैफिक सिग्नल होंगे ठीक
मंत्री श्री पाण्डेय के लाइव कार्यक्रम के जरिए कई लोगों ने प्रमुख चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को ठीक करने के साथ ही अन्य प्रमुख जगहों पर सिग्नल लगाने की मांग की है। मंत्री श्री पाण्डेय ने भी लोगों को आश्वासन देते हुए बताया कि चंद्रा मौर्या टाकिज, सुपेला चौक, पावर हाउस चौक पर ट्रैफिक सिग्नल की जो भी समस्याएं आई हैं उस संबंध में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर ली गई है। जल्द ही ये सभी सिग्नल ठीक किये जाएंगे और साथ ही साथ प्रमुख जगहों जैसे की छावनी चौक, सेक्टर 6, सेक्टर 1 सहित उन जगहों पर जहां सिग्नल की जरूरत है, वहां भी अधिकारी जरूरी कार्यवाही करेंगे।
तय मापदण्ड के अनुसार बनाएंगे ब्रेकर
श्रीमती आभा शुक्ला द्वारा सडक़ों में बनाए ब्रेकर के आकार की समस्या से मंत्री श्री पाण्डेय को अवगत कराया। श्रीमती शुक्ला का कहना है कि कई जगहों पर इस तरह के ब्रेकर बनाए गए हैं जो शरीर को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे रीढ़ की हड्डी पर असर पड़ता है। मंत्री श्री पाण्डेय ने इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर तय मापदण्डों के अनुरूप ही ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सागर शुक्ला द्वारा दिये गये सुझाव पर भी चर्चा की। श्री शुक्ला ने ब्रेकर्स पर रेडियम लगाने का सुझाव दिया ताकि रात के समय भी लोगों ब्रेकर्स दिखाई दे।
हेलमेट जरूरी क्योंकि दुर्घटना बताकर नहीं आती
एक बीएसपी कर्मचारी द्वारा बताई गई समस्या पर मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि दुर्घटना बताकर नहीं आती। दरअसल बीएसपी कर्मी ने बताया कि वे लोग दिनभर संयंत्र के अंदर ड्यूटी के दौरान हेलमेट लगाए रहते हैं वहां से निकलने के बाद उन्हें हेलमेट की अनिवार्यता न दी जाए। श्री पाण्डेय ने कहा कि यदि वे हेलमेट नहीं लगाना चाहते तो पैदल या सायकल से सफर करें क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से मोटरसायकल पर सफर करने के लिए हेलमेट लगाना ही चाहिए। उन्होंने अपने एक पुराने पड़ोसी का उदाहरण देते हुए बताया कि वे नियमित हेलमेट लगाया करते थे। लेकिन जिस एक दिन उन्होंने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया उसी दिन वे दुर्घटना के शिकार हो गये।
लोगों के सुझाव भी दे सकतें है बेहतर परिणाम, इसलिए मंगाए सुझाव
अमरेंद्र पाण्डेय द्वारा मंत्री श्री पाण्डेय से लाइव कार्यक्रम में सुझाव मंगाए जाने का प्रश्न भी किया गया। अमरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि मंत्रीजी यदि सुझाव भी हम ही देंगे तो आप क्या करेंगे। इस पर मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि हम लोगों से इसलिए सुझाव मंगा रहे हैं क्योंकि कई लोगों द्वारा दिये गये सुझावों में से कुछ ऐसे भी सुझाव होते हैं जिसके क्रियान्वयन से लाखों लोगों को फायदा हो सकता है। जिस तरह यह कहा जाता है कि भगवान किसी भी भेष में आ सकते हैं। उसी प्रकार मेरा भी यही मानना है कि सुझाव भी किसी प्रकार से आ सकता है बस जरूरत है तो सही सुझाव के चयन और उसके क्रियान्वयन की।
नाबालिगों को न दें बड़े वाहन
फेसबुक लाइव में कई लोगों ने छोटे बच्चों द्वारा तेज गति में वाहन चलाने की शिकायत बताई। छोटे बच्चों द्वारा तेजगति से वाहन चलाने के कारण कई लोगों को दिकक्तों का सामना करना पड़ता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस संबंध में अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी से स्वयं बच्चों को वाहन नहीं देना चाहिए। नाबालिक बच्चों को तो वाहन से जितना ज्यादा हो सके दूर रखना चाहिए। वहीं बालिक बच्चों को भी तेज गति से वाहन न चलाने की समझाइश के साथ ही वाहन दिया जाए।
पुरानी समस्याओं का भी किया निराकरण, करते रहेंगे प्रयास
मंत्री श्री पाण्डेय ने अपने पिछले फेसबुक लाइव सेशन के दौरान मिली शिकायतों के निराकरण की जानकारी दी। साथ ही आगे भी इसी तरह से समस्याओं के निराकरण करने की बात करते रहने की बात कही। उन्होंने जितेन्द्र कुमार प्रजापित, धर्मपाल साहू, सुमीत शर्मा, दयानंद पल, सुशील सिंह, प्रकाश राव, विजय शर्मा, भूपेन्द्र यादव, निशा शेख, संतोष मौर्य, प्रकाश नायक, शुभाशीष दास, विकास कुशवाहा, राजेश सोनकर, दीपक देशपांडे, विशाल छाबड़ा, विपिन यादव, राकेश जायसवाल और सागर शुक्ला द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी।
Please comment