
रायपुर : रायपुर से तीन नए शहर हवाई मार्ग से जुड़ गए हैं । ये हैं अहमदाबाद लखनऊ, और प्रयागराज । कोरोना काल में ही इन शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हुई हैं और ट्रैफिक भी काफी मिल रहा है। इनके साथ ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, इंदौर के लिए भी उड़ानें चल रही हैं।
अब धीरे-धीरे हवाई यात्राओं में उड़ानों की संख्या के साथ ही हवाई यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है । कोरोना का असर अब हवाई यात्रा में कम होने लगा है। इसका अंदाजा भी इससे लगाया जा सकता है कि एक दिन में यात्रियों की आवाजाही पांच हजार से अधिक हो रही है।