रायपुर : राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान का पांच मई को छत्तीसगढ़ में भी समारोहपूर्वक समापन होगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के पंचायत राज मंत्रालय द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर विगत 14 अप्रैल को इस अभियान की शुरूआत की गई थी।
पांच मई को छत्तीसगढ़ में भी समारोहपूर्वक समापन होगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नक्सल हिंसा पीडि़त बस्तर संभाग के ग्राम जांगला (जिला-बीजापुर) में इस अभियान का राष्ट्रव्यापी शुभांरभ किया था। पूरे देश में आजीविका दिवस के साथ इस अभियान का समापन होगा। छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस अवसर पर राजधानी रायपुर में आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सवेरे 11.30 बजे बूढ़ातालाब
विवेकानंद सरोवर के सामने इंडोर स्टेडियम में करेंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर करेंगे। कृषि एवं पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, धरसींवा विधायक देवजी भाई पटेल, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी और आरंग विधायक नवीन मारकंडेय सहित जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी वर्मा विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर करेंगे
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस और 02 मई को किसान कल्याण दिवस मनाया गया। इन अवसरों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर राज्य के 14 जिलों की 346 ग्राम पंचायतों में केन्द्र सरकार की सात प्रमुख योजनाओं में पात्रता रखने वाले शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, जिनमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, उजाला योजना, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और सभी गर्भवती माताओं सहित दो साल से कम उम्र के शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष योजना शामिल थी।