
रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अजीत जोगी एवं विधायक अमीत जोगी ने ने ईद के मुबारक मौके पर प्रदेश के सभी मुस्लिम भाइयों को एवं समस्त छत्तीसगढ़वासियो को ईद की मुबारकवाद पेश की है। इस अवसर पर अजित जोगी ने कहा कि ईद का यह त्यौहार आपसी भाईचारे एवं सदभावना का प्रतीक है यह समाज में आपस गले मिलकर खुशिया बांटने का सन्देश देती है। कल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता प्रात: 10;00 बड़ी ईदगाह में मुस्लिम भाइयो को गले मिलकर बधाई देंगे।
2 ) रायपुर : मुख्यमंत्री ने जनता को दी ईद की बधाई
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज सहित आम जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में लगातार कठोर उपवास रखने के बाद सब लोग मिलकर ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाते हैं। खुशियों का यह महापर्व सभी लोगों के लिए परस्पर प्रेम और भाईचारे के साथ सामाजिक सदभावना का पैगाम लेकर आता है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मुस्लिम समाज और आम जनता के जीवन में तरक्की और खुशहाली की कामना की है।