साओ पाउलो : पीएसजी से ट्रांसफर की अटकलों को नेमार ने किया खारिज

साओ पाउलो : ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार ने अपने भविष्य को लेकर लग रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ ही रहेंगे। नेमार के रियल मैड्रिड में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। नेमार ने यहां आयोजित एक चैरिटी कार्यक्रम से इतर कहा, ‘मैं पेरिस में ही रहूंगा। मेरा करार क्लब के साथ है।’
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=keCMAYFFnKA&t=77s
पिछले साल बार्सिलोना से पीएसजी जाकर दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बने नेमार के रियल मैड्रिड जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के युवेंटस जाने के बाद से रियल मैड्रिड में एक बड़े खिलाड़ी की कमी है। इससे पहले यूरोपियन चैंपियंस क्लब ने पिछले सप्ताह बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि नेमार को रियल मैड्रिड में शामिल करने का उनका कोई इरादा है।
रोनाल्डो के युवेंटस जाने के बाद से रियल मैड्रिड में एक बड़े खिलाड़ी की कमी है
रियल मैड्रिड क्लब ने एक बयान में कहा, पीएसजी के नेमार को हमारे क्लब में शामिल होने की रिपोर्ट्स के बाद हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्हें किसी भी तरह का ऑफर क्लब की ओर से नहीं दिया गया है। 26 साल के स्ट्राइकर नेमार की टीम ब्राजील वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।