खेलबड़ी खबरें

लंदन : पाकिस्तान लगभग बाहर, अब सिर्फ करिश्मे की उम्मीद

लंदन : पाकिस्तान की आईसीसी विश्वकप में अब उम्मीद केवल समीकरणों पर निर्भर रह गयी हैं और लार्ड्स में बंगलादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी ग्रुप मुकाबले में उसे सेमीफाइनल की लगभग नामुमकिन सी बची उम्मीद के लिये किसी करिश्मे की ज़रूरत होगी। न्यूजीलैंड की इंग्लैंड के हाथों बुधवार को हार के साथ पाकिस्तान का विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट गया है। अब समीकरण के लिहाज से देखा जाए तो पाकिस्तान के सामने काफी विकट स्थिति है।

ये खबर भी पढ़ें – पाकिस्तान पर टीम इंडिया की एकरतफा जीत, विश्वकप में लगातार 7वीं बार हराया

पाकिस्तानी टीम को 350 रन बनाने के बाद बंगलादेश को 311 रन से हराने, या 400 रन बनाकर बंगलादेश को 316 रन से हराने या 450 रन बनाकर बंगलादेश को 321 रन से हराने की स्थिति में ही वह सेमीफाइनल की उम्मीद कर सकता है वहीं एक अन्य स्थिति में तो यदि बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो पाकिस्तान बिना गेंद फेंके ही बाहर हो जाएगा।

pakistan won 4770968 835x547 m

फिलहाल तालिका में आस्ट्रेलिया (14 अंक), भारत(13 अंक) तथा इंग्लैंड(12 अंक) सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं जबकि न्यूजीलैंड (11 अंक) चौथे पायदान पर है और नेट रन रेट में पाकिस्तान से काफी बेहतर स्थिति में है। पाकिस्तानी टीम ने ग्रुप चरण के आखिरी मैचों में जबरदस्त वापसी की थी लेकिन उसकी अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका भारत की इंग्लैंड के हाथों 31 रन की हार से लगा था जबकि आखिरी उम्मीद न्यूजीलैंड की हार से टूट गयी और अब वर्ष 1992 की चैंपियन टीम के लिये स्थिति नामुमकिन सी ही है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button