कोण्डगांव : 8 एवं 3 लाख के हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कोंडागांव : जिले की कोंडागांव जिला पुुलिस के समक्ष आज दो हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
कोंडागांव एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि समाज की मुख्य धारा में जुडऩे संबंधी जनजागरण अभियान की जानकारी से नक्सली संगठन लगातार दबाव महसूस कर रहे है, वहीं छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आज पूर्वी बस्तर डिविजन के कम्पनी नम्बर 06 का 08 लाख का ईनामी नक्सली सुखधर उर्फ उमेष कुमेटी एलओएस सदस्य 03 लाख का ईनामी एवं नक्सली समपो कोर्राम नेड़वाल बाल संघम सदस्य पण्डरू राम शोरी जिन्होंने वर्ष 2016 के ग्राम टेटम व वर्ष 2017 के ग्राम तुसवाल व ईरपानार में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल होना बताते हुए प्रत्येक घटना का सिलसिलेवार जानकारी देकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।