नई दिल्ली : बिटकॉइन घोटाले में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आइपीएल सट्टेबाजी के बाद अब बिटकॉइन घोटाले में राज कुंद्रा का नाम सामने आया है। बिटकॉइन घोटाले को लेकर कुंद्रा को इडी ने समन भेजा था। जिसके बाद वे आज मुंबई के ईडी दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं। पिछले दिनों पुणे से इस मामले में मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच और इडी की जांच में सामने आया कि राज कुंद्र समेत कई बॉलीवुड सितारे इस तरह की स्कीम को प्रमोट कर रहे थे।
राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में
जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज ने नाम की वेबसाइट बनाकर कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। ये स्कैम करीब दो हजार करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। इससे पहले आइपीएल सट्टेबाजी में भी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम सुर्खियों में आया था। फिक्सिंग के आरोप के चलते राज कुंद्रा पर क्रिकेट गतिविधियों को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। बता दें कि शिल्पा और राज आइपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक थे। पुलिस पूछताछ में राज कुंद्रा ने खुद आरोपों को कबूल किया था, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स पर भी दो साल का बैन लगा दिया गया था।