कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा : 1491 सूखा पीडि़त किसानों को मिलेगा 3.46 करोड़ का बीमा

कोरबा : कृषि विभाग से अधिकृत बीमा कंपनी ने खरीफ वर्ष 2017-18 के बीमा राशि की घोषणा कर दी है। सूखा पीडि़त 1491 किसान को तीन करोड़ 46 लाख का भुगतान मिलेगा। खरीफ वर्ष में 15 हजार 917 किसान ने बीमा कराया था जिनमें 33 फीसदी से अधिक आनावरी के दायरे में नहीं आने से 14226 किसान बीमा से वंचित हो गए हैं।किसानों के लिए बीमा योजना के लिए जिस तरह से योजना लाभ की बात कही जाती है, वह सूखा पीडि़त किसानों के लिए फि सड्डी साबित हुई है। बीमा कंपनी प्रति वर्ष किसानों से प्रति वर्ष करोड़ों प्रीमियम की कमाई करती है।

सूखा पीडि़त 1491 किसान को तीन करोड़ 46 लाख का भुगतान मिलेगा

सूखे जैसी विपत्ति की स्थिति में जब किसानों को नुकसानी के तौर पर बीमा भुगतान की बात आती है, तो कई तरह के नियमों के पेंच लगा कर किसानों के फ सल नुकसान में उलटपेर कर दिया जाता है, जिससे सही मायने में किसानों को घाटे का समायोजन कर पाना मुश्किल है। शासन ने पाली विकासखंड को सूखा पीडि़त घोषित किया था। इस ब्लॉक 3315 किसान ने बीमा कराया था, जिसमें केवल 1407 को बीमा के दायरे में लिया गया है। मुआवजे के लिए जो दायरा रखा गया था, वही दायरा बीमा के लिए भी रखा गया है। जिन किसानों को 33 फीसदी से अधिक आनावरी मिली है, उन्हें बीमा लाभ से वंचित कर दिया गया है। कुछ प्रभावित किसानों को मुख्यमंत्री विकास यात्रा के दौरान अनौपचारिक तौर चेक के माध्यम से भुगतान करेंगे। शेष अन्य किसानों के खाते में राशि का आवंटन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button