छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

सख्ती नही करता आयोग तो चुनाव में शराब बहाने की थी पूरी तैयारी – सवन्नी

रायपुर

  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंह सवन्नी ने चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भारी मात्रा में शराब जब्ती के मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि शराब के कारोबार के जरिए चुनाव में जमकर शराब बहाने की पूरी तैयारी कर रखी थी।
  • कांग्रेस के इशारे पर आबकारी विभाग के संरक्षण में जहां ओवर रेट के जरिए चुनावी धन का इंतजाम किया जा रहा था तो वही अवैध शराब का धन्धा भी कांग्रेसियों के संरक्षण में चरम पर पहुंच गया था।
  • शराब के जरिए धन की उगाही और चुनाव प्रभावित करने की कांग्रेसी तैयारियों के मद्देनजर भाजपा द्वारा कड़ा प्रतिवाद किए जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने इस मामले में सख्त रवैया अब कहीं जाकर मजबूरी में आबकारी विभाग ने शराब जब्ती शुरु की।
  • शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग अब तक मददगार की भूमिका निभा रहा था और चुनाव आचार संहिता लगने के बाद जब चुनाव आयोग का डंडा दिखाई पड़ा तब आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरु किया।
  • सवन्नी ने कहा कि आबकारी विभाग कांग्रेस सरकार और कांग्रेसी नेताओं के दबाव में शराब के धंधे से अवैध वसूली कर रहा था और जनता से लूटी जा रही रकम चुनावी खर्चे के लिए जमा की रही थी। सरकारी शराब दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर मदिरा बेचने वाले कर्मचारी खुलकर कह रहे थे कि जहां शिकायत करना हो, कर लो। ऊपर से आदेश हैं, रेट तो ज्यादा ही लगेगा इससे साफ जाहिर है कि आबकारी विभाग के जरिए कांग्रेस सरकार चुनावी चंदा बटोर रही थी।
  • सवन्नी ने कहा कि आचार संहिता लगने के बावजूद कई दिनों तक कांग्रेस सरकार के संरक्षण में अवैध शराब का ध्ंाधा खुलकर चला और सरकारी दुकानों में भी जनता से लूट की छूट दी गई।
  • सवन्नी ने निर्वाचन आयोग से अपेक्षा की है कि आबकारी विभाग पर सतर्क नजर रखी जाए अन्यथा दो दिन की दिखावे की कार्रवाई
  • के बाद कांग्रेस सरकार के दबाव में चुनाव प्रभावित करने अवैध शराब का धंधा बदस्तूर जारी रहने की पूरी-पूरी आशंका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button