छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सीएम ने चावल खरीदी को लेकर मंत्री पीयूष गोयल को लिखा खत, एफसीआइ में चावल जमा करने की अब तक केंद्र से नहीं मिली है अनुमति

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। उन्होंने राज्य के किसानों के हित में पूर्व सैद्घांतिक सहमति के अनुसार इस वर्ष एफसीआइ में 26 लाख टन उसना और 14 लाख टन अरवा चावल उपार्जन (लेने) की अनुमति शीघ्र प्रदान करने का अनुरोध किया है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने छत्तीसगढ़ से अब तक चावल लेना शुरू नहीं किया है, क्योंकि इसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति नहीं मिली है। इसे देखते हुए बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने 60 लाख टन चावल केंद्रीय पूल में जमा करने की सैद्घांतिक सहमति दी है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।