नई दिल्ली : राजा चौधरी ने मचाया हंगामा, पुलिस ने किया केस दर्ज

नई दिल्ली : अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पूर्व पति और टीवी एक्टर राजा चौधरी एक बार फिर अपनी हरकतों के लेकर चर्चा में हैं। खबरों के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के कानपुर में राजा चौधरी ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया है। साथ ही वहां के लोगों के साथ बदतमीजी की है। जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पश्चिमी जोन के एसपी संजीव सुमन ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा है, ‘हमने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा है।’
राजा चौधरी ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया
दरअसल कानपुर के बिठूर इलाके में भोजपुरी फिल्म ‘संगम रिश्तों का’ शूटिंग चल रही थी। जहां राजा चौधरी ने शराब के नशे में जाकर जमकर बवाल काटा। सेट पर मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। राजा चौधरी की बदतमीजी देखकर फिल्म के प्रोड्यूसर ने उनके खिलाफ बिठूर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
राजा चौधरी शराब के नशे में
राजा चौधरी इससे पहले भी शराब के नशे में कई बार हंगामा कर चुके हैं। साल 1998 में श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। लेकिन शादी के 6 साल बाद दोनों अलग हो गए। श्वेता और राजा चौधरी की एक बेटी भी है, जिसका नाम पलक है।पलक अपनी मां के साथ ही रहती है। श्वेता ने 2007 में राजा चौधरी के खिलाफ शराब पीकर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कराया था। साल 2013 में तलाक मिलने के बाद श्वेता ने टीवी अभिनेता अभिनव कोहली से शादी की।