स्वनिधि योजना ने बदली सोनू की तकदीर: सड़क पर कारोबार से आत्मनिर्भरता की उड़ान

नगर पालिका क्षेत्र के छोटे पथ विक्रेताओं के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक सशक्त सहारा बनकर सामने आई है। इसी योजना ने वार्ड क्रमांक 07 बखरूपारा के सोनू कुमार की जिंदगी को नई दिशा दी है। रोज़गार की सीमित संभावनाओं के बीच वर्षों तक साप्ताहिक बाजारों में टॉर्च, प्लास्टिक खिलौने और दैनिक उपयोग का सामान बेचकर सोनू अपने परिवार का खर्च बड़ी मुश्किल से पूरा कर पाते थे।
पूंजी की कमी उनके व्यापार को आगे बढ़ने नहीं दे रही थी। ऐसे में स्वनिधि योजना की जानकारी उनके लिए उम्मीद की किरण बनकर आई। उन्होंने पहली किश्त के लिए आवेदन किया, जो जल्द ही स्वीकृत हो गया। ऋण राशि मिलने के बाद सोनू ने न केवल अपने सामान की रेंज बढ़ाई, बल्कि बिक्री में भी बढ़ोतरी हासिल की। आय में बढ़ोतरी से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई और आज वे अधिक आत्मविश्वास के साथ अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए सोनू कहते हैं कि स्वनिधि योजना छोटे पथ विक्रेताओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना आर्थिक मजबूती के साथ आत्मनिर्भरता का रास्ता भी खोलती है।
2020 में शुरू हुई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) के तहत पथ विक्रेताओं को बिना किसी गारंटी के कार्यशील पूंजी का ऋण प्रदान किया जाता है। पहली किश्त में 10,000 रुपये, दूसरी में 20,000 रुपये और तीसरी किश्त में 50,000 रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। समय पर भुगतान पर ब्याज सब्सिडी और डिजिटल ट्रांजेक्शन पर अतिरिक्त प्रोत्साहन भी मिलता है, जिससे व्यापारी निरंतर प्रगति कर सकें।



