देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
वॉट्सऐप पर अब ऐसे भी पढ़ सकेंगे मैसेज,न्यू फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप हमेशा अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर बदलाव कर नए फीचर्स देता है। अब वॉट्सऐप जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है। मैसेजिंग ऐप अब रीड लेटर फीचर पर काम कर रही है। जल्द ही यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
रीड लेटर फीचर में किसी चैट को बाद में पढ़ने के लिए सेव करने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही बाद में पढ़ने वाले मैसेज की एक लिस्ट भी बना सकते हैंं। यह फीचर फिलहाल वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन 2.21.2.2 बीटा में मौजूद है। ऐप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABETALNFO ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी।