सलमान की भारत के लिए पहली चॉइस नहीं थीं दिशा पाटनी?

सलमान खान की अगली फिल्म च्भारतज् पिछले काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं और यह कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी अडॉप्टेशन है। सलमान के अलावा यह फिल्म अपनी फीमेल कलाकारों के लिए चर्चा में है। इस फिल्म में सलमान के ऑपोजिट लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा है। कुछ दिन पहले यह खबर भी आई थी कि प्रियंका के अलावा इस फिल्म में दिशा पाटनी को भी साइन कर लिया गया है। हालांकि अब ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि दिशा इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थीं
फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं और यह कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी अडॉप्टेशन है
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा को दिया जाने वाला रोल पहले सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड रही शाहीन जाफरी की भतीजीकियारा आडवाणी को ऑफर की गई थी। कियारा इससे पहले फिल्म च्एमएस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरीज् में दिशा के साथ दिखाई दी थीं। सलमान के एक नजदीकी सोर्स के मुताबिक, सलमान भी अपनी अगली फिल्म में कियारा को कास्ट किए जाने को लेकर उत्साहित थे। सलमान खान फिल्म्स के प्रॉडक्शन विंग के हेड प्रशांत गुंजलकर ने इसके लिए कई बार कियारा से दो बार मुलाकात भी की थी। हालांकि इन मुलाकातों का कोई रिजल्ट नहीं निकला और फिल्म दिशा पाटनी की झोली में आ गिरी। कुछ ऐसी खबरें भी सुनने में आई थीं कि इस रोल के लिए मौनी रॉय से भी बातचीत की गई थी लेकिन डेट्स नहीं होने के कारण वह यह फिल्म साइन नहीं कर सकीं।