छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
आज से छत्तीसगढ़ में ‘न्यूनतम आय योजना’ की शुरुआत

रायपुर
- कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में किए वादे न्यूनतम आय योजना (न्याय) को लेकर लोकसभा चुनाव में भी प्रचार प्रसार करेगी. जिसके लिए छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित भुलेश्वर महादेव के दर्शन करने के बाद आज से न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है. आज से ही प्रदेश के समस्त लोकसभा क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए इस योजना के बारे में कांग्रेस के पदाधिकारी लोगों को मिलने वाले लाभ का प्रचार प्रसार करेंगे. इस योजना को अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएगी.
- इस न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने 10 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. जिनमें सुनील सनी अग्रवाल- सचिव पीसीसी एवं यात्रा समन्वयक, फूलो देवी नेताम- यात्रा प्रभारी महिला कांग्रेस, महेंद्र गंगोत्री- यात्रा प्रभारी युवा कांग्रेस, पूर्णचंद्र- यात्रा प्रभारी युवा कांग्रेस, आकाश शर्मा- यात्रा प्रभारी एनएसयूआई, अमित शर्मा- यात्रा प्रभारी पीसीसी, अभिषेक बोरकर, आशीष, अवस्थी, रविंद्र राजपुरोहित, विनयशील को सदस्य पद की जिम्मेदारी दी गई है.
ये है सूची और कार्यक्रम की जानकारी…