
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 सितंबर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय-राजेन्द्रग्राम, जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) रवाना हुए। सीएम बघेल पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से 11 बजे हेलीकॉफ्टर से रवाना हुए । मुख्यमंत्री कार से दोपहर 12.20 बजे गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्राम राजमेरगढ़ पहुंचे। राजमेढ़गढ़ से 1 बजे कार से रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे अमरकंटक। दर्शन और पूजा के बाद रात्रि विश्राम अमरकंटक में करेंगे।