कल भारत में लांच होगी हुंडई की क्रेटा कार

नई दिल्ली (Fourth Eye News) हुंडई अपनी कार क्रेटा को अगले हफ्ते लांच कर सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 मार्च को साउथ कोरिया की बड़ी कंपनी इस कार को भारत में लांच कर सकती है. वहीं देश में इस कार को लोगों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
नई क्रेटा K2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसका इस्तेमाल किआ सेल्टॉस, नई वरना और एलांट्रा सेडान में भी किया जाता है. अभी तक कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिनमें 7 सीटर क्रेटा के लॉन्च होने का दावा किया गया है. आपको बता दें कि नई क्रेटा में प्लेटफॉर्म, इंजन और गियरबॉक्स को किआ सेल्टोस के साथ साझा किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Hyundai Creta में तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध हो सकती है. सभी BS6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप होंगे. इसमें नए फीचर्स जैसे कि पैनोरमिक सनरूफ, ट्विन क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, हेड-अप डिस्प्ले आदि देखने को मिलेंगे. नई क्रेटा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. एक हफ्ते में इसकी बुकिंग 10 हजार यूनिट पार कर गई. इसका बुकिंग अमाउंट 25 हजार रुपये है.