
रायपुर।
प्रदेश में धान के उत्पादन को देखते हुए सरकार धान से इथनॉल बनाने पर जोर देगी. इसके लिए देश-विदेश के इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया जाएगा. यह बात खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही.
मुख्यमंत्री बघेल ने बैठक में सोसाइटी में चना आने के बाद भी वितरित नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जहां-जहां गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच करने को कहा. इसके पहले उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रचलित सभी राशन कार्डों का नवीनीकरण होगा. इसके लिए पंचायतोंम और नगरीय निकायों में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ नए राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे. अधिकारियों से राशन कार्ड बनाने में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने और फर्जी राशन कार्ड नहीं बनने की बात कही.
इसके अलावा अधिकारियों से अनुसूचित और गैर अनुसूचित क्षेत्र में, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में, मिट्टी तेल के वितरण पर जोर दिया. बैठक में मौजूद खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि राशन दुकानों से गुड़ वितरण के विकल्प पर भी विचार किया जाए. इससे हमारी गन्ना प्रोसेसिंग वाले कारखाने सशक्त होंगे. इस दौरान सचिव खाद्य ने कहा कि राशनकार्ड बनाते समय आधार, एसएससी और वोटर लिस्ट से मिलान किया जाएगा. साथ ही एपीएल का भी राशन कार्ड बनेगा.