छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
करण जौहर के मशहूर चैट शो “कॉफी विथ करण” को लेकर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, शो को बॉयकॉट करने हो रही मांग

रायपुर। “कॉफी विथ करण” के 6 कामयाब सीजंस के बाद अब 7वें सीजन को लेकर बातें थोड़ी बिगड़ती नज़र आ रहीं हैं। जहां कुछ लोग इस शो के नए सीजन को लेकर एक्साइटेड हैं तो वहीं कुछ लोग इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहें हैं।
कई बॉलीवुड स्टार्स और बड़ी हस्तियों ने इस शो का हिस्सा बनकर इसकी शोभा बढ़ाई। पहले भी इस शो के ज़रिए काफी कॉन्ट्रोवर्सीज हुई हैं पर इसके बावजूद शो को अच्छा फेम मिला था।