बॉलीवुड
नेहा कक्कड़ मां बनने वाली हैं,बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर पति रोहन से कहा- ख्याल रखा कर

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ की जज और प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ मां बनने वाली हैं। सिंगर और उनके पति रोहन प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर इसका अनाउंसमेंट किया है। नेहा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे रोहन के दिखाई दे रही हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “अब ख्याल रखा कर।” रोहन ने भी यही फोटो इसी कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।
रोहन ने नेहा कक्कड़ की फोटो पर कमेंट करते हुए स्पष्ट रूप से यह संकेत दिया है कि सिंगर प्रेग्नेंट है। उन्होंने लिखा है, “अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू।” वहीं नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, “मैं मामा बन जाऊंगा।”