बलौदाबाजार-भाटापारा : लोगों के दुख दर्द को दूर करने सरकार हमेशा तत्पर- अमर अग्रवाल

बलौदाबाजार-भाटापारा : प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद श्री रमेश बैस और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम एवं भाटापारा विधायक श्री शिवरतन शर्मा ने नगर में विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। भूमिपूजन में नगर पालिका भाटापारा में विभिन्न स्थलों पर नाली-सडक़ निर्माण,
मंत्री अमर अग्रवाल
व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य हटरी बाजार सदर वार्ड राशि 122 लाख रूपये, पेयजल हेतु पाईप लाईन का विस्तार राशि 1325 लाख रूपये, सतनामी समाज मुक्तिधाम विकास कार्य 72 लाख रूपए, क्रिस्चियन समाज मुक्तिधान विकास कार्य 72 लाख रूपये, वार्ड 9 में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य 200 लाख रूपये शामिल है।
मुक्तिधाम विकास कार्य 72 लाख रूपए
इसी प्रकार पं. रविशंकर शुक्ल व्यवसायिक परिसर निर्माण प्रथम तल 110 लाख रूपये, विधायक निधि एवं अध्यक्ष निधि से सुभाष वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण 19 लाख रूपये, एसएलआरएम सेंटर निर्माण वाड क्रमांक 4, 25, 29, 20 में क्रमंश: 25-25 लाख रूपये का लोकार्पण कार्य शामिल है।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=xQgpSkcqoV4
नगरीय निकाय मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित किया कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार ने महती योजनाओं की शुरूआत की है। आमजनों के दुख दर्द को दूर करने सरकार हमेशा तत्पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरो में दो लाख चालीस हजार एवं गांव में एक लाख चालीस हजार रूपये मकान बनाने के लिये दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। गरीबी रेखा के लोगों को पॉच लाख रूपये तक उपचार हेतु सुविधा दी जा रही है।
सरकार ने महती योजनाओं की शुरूआत की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत का नारा दिया गया है जो देशवासियों की जुबान में आ गया है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने जनता की बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराया है तथा आगे भी विकास कार्य किया जायेगा। विधायक श्री शर्मा द्वारा मांग किये जाने पर नगरीय निकाय मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने टाऊन हाल के लिये 3 करोड़ रूपये देने की घोषणा की।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : आधी रात अज्ञात कार सवारों ने की युवक की पिटाई
सांसद रमेश बैस ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य फलफूल रहा है वह पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का परिणाम है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद विकास कार्य में तेजी आयी है। आज गांव-गांव में करोड़ों रूपये के कार्य स्वीकृत कराकर छत्तीसगढ़ राज्य देश के उन्नतीशील राज्यों में गिना जा रहा है।
विकास कार्य में तेजी आयी
विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि व्यवहार न्यायालय, ओव्हरब्रिज, कृषि कालेज, बाईपास मार्ग निर्माण जैसे प्रमुख कार्य सरकार द्वारा किया गया है। क्षेत्र के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने शाखा नहर जैसे महत्वाकांक्षी योजना को गति मिली है। गौरवपथ निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी हुए हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. मोहन बांधे ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा की सक्रियता का परिणाम है की नगर के अंदर अनेक विकास कार्य किये गये हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका भाटापारा उपाध्यक्ष सुनील यदु जनपद उपाध्यक्ष परस देवांगन, पार्षद योगेश अनंत, राजा कामनानी, जनप्रतिनिधि, सीएमओं जफर खान सहित आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।