छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

“बलिदानी राजा गुरु बालकदास” फिल्म: साहस और शौर्य की गौरवगाथा, छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में राजधानी रायपुर स्थित अंबुजा मॉल के सिनेमाघर में छत्तीसगढ़ी फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” का विशेष प्रदर्शन हुआ। फ़िल्म देखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, विधायक रोहित साहू, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक और सतनामी समाज के प्रतिनिधि पहुंचे।

फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा

मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की कि “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” फिल्म अब छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री रहेगी। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक दर्शकों तक छत्तीसगढ़ के शौर्य, बलिदान और ऐतिहासिक विरासत की प्रेरक कथा पहुँचाना है।

वीरता और संघर्ष की कहानी

Martyr King Guru Balakdas

मुख्यमंत्री के अनुसार, यह फिल्म साहस और शौर्य की अद्वितीय गाथा है। गुरु बालकदास ने अंग्रेजों और पिंडारियों की दमनकारी नीतियों तथा किसानों पर अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने शिक्षा का अलख जगाने, सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

छत्तीसगढ़ी सिनेमा और सांस्कृतिक पहचान

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा की सराहना करते हुए कहा कि कलाकार, निर्देशक और यूनिट की मेहनत भी छत्तीसगढ़ के हर घर तक छत्तीसगढ़ी सिनेमा ला रही है। सरकार जल्द ही राज्य में फिल्म सिटी विकसित करने जा रही है, जिससे स्थानीय सिनेमा को बेहतर अधोसंरचना और राष्ट्रीय मंच मिलेगा। इससे छत्तीसगढ़ी प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होगा और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button