ताइवान ने अमेरिका के सेमीकंडक्टर साझेदारी प्रस्ताव को ठुकराया, चिप उत्पादन को लेकर विवाद तेज

हाल ही में अमेरिका ने ताइवान को एक खास प्रस्ताव दिया था जिसमें कहा गया कि सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन दोनों देश बराबर-बराबर करें। यानी जितनी चिप्स ताइवान बनाए, उतनी ही अमेरिका भी बनाएगा। लेकिन ताइवान ने इस प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
अमेरिका के वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक ने इस योजना को आगे बढ़ाया था, पर ताइवान की उप-प्रधानमंत्री चेंग ली-च्युन ने साफ कहा कि इस तरह की कोई चर्चा हुई ही नहीं। उनका कहना है कि हाल की व्यापार वार्ता में केवल टैरिफ कम करने, टैक्स छूट और निर्यात पर टैक्स में छूट जैसे मामूली मुद्दे उठाए गए थे।
अमेरिका का उद्देश्य है कि सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन में 50% हिस्सेदारी उसके पास रहे ताकि टेक्नोलॉजी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अमेरिका की इस कोशिश को ताइवान की सरकार और विपक्ष दोनों ने विरोध किया है। ताइवान की शीर्ष संस्था Executive Yuan ने इसे सप्लाई चेन साझेदारी के खिलाफ बताया। वहीं विपक्षी पार्टियां इसे ताइवान की टेक्नोलॉजी को कमजोर करने वाला समझ रही हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस साल ताइवान पर निशाना साधा था, उन्होंने ताइवान पर चिप बिजनेस छीनने का आरोप लगाया था।



