
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को कर्जमाफी और बिजली बिल हाफ के बाद एक और बड़ा तोहफा दिया है, जिसके अन्तर्गत सीएम भूपेश बघेल ने इस साल किसानों को रबि की फसल के लिए नहरों से पानी देने की घोषणा की है.
- मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल पहली बार गरियाबंद जिले के प्रवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने रबि की फसल के लिए नहरों से पानी देने की घोषणा की. बता दें कि वे यहां राजिम में साहू समाज की माता राजिम जंयती कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों को सामूहिक विवाह करने पर जोर देने की बात कही साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों से शराबबंदी पर भी राय मांगी, उसके बाद उन्होंने प्रदेश में शराबबंदी को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का आश्वासन दिया.
- राजिम कुंभ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब इसका नाम राजिम पुन्नी मेला होगा और इसके स्वरूप में भी परिवर्तन किया जाएगा. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने किसानों से धान के अलावा दूसरी फसलों को भी बढ़ावा देने की बात कही. भूपेश बघेल द्वारा रबि की फसल के लिए पानी देने को लेकर किसानों में खुशी का माहौल है.