देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
11 अप्रैल से देशभर में ‘टीका उत्सव’ शुरू, PM मोदी की ये 4 अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टवीट् कर कहा है कि हम आज देशभर में ‘टीका उत्सव’ शुरू करने जा रहे हैं। मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे 4 चीजों का पालन करें – जिन लोगों को टीका लगाने में मदद की जरूरत है, उनकी सहायता करें, COVID उपचार में लोगों की मदद करें, मास्क पहनें और दूसरों को प्रेरित करें और यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है, तो क्षेत्र में सूक्ष्म-नियंत्रण क्षेत्र बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव का लक्ष्य अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों का वैक्सीनेशन करना है ताकि उन्हें बढ़ते कोरोना से सुरक्षित किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें – बड़ा फैसला: धार्मिक स्थलों पर एक बार में 5 श्रद्धालुओं को मिलेगी प्रवेश