छत्तीसगढ़

चरित्रहीन पत्नी का गला दबाकर पहले किया हत्या,बाद में आत्महत्या का रुप देने के लिए शव को पंखे से लटकाया और थाने में जाकर कर दिया सरेंडर

बेमेतरा। जिले के ग्राम सेमरिया चौकी खण्डसरा में पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या करने के बाद हत्या को आत्महत्या का रुप देने के लिए पत्नी का साड़ी चेंज करके शव को पंखे से लटका दिया। बाद में वह थाने जाकर सरेंडर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खंडसरा सेमरिया चौकी निवासी सुशील साहू 28 वर्ष की शादी 9 वर्ष पहले सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी,दो बच्चे है एक लड़की 7 वर्ष व लड़का 4 वर्ष का है। वह अपनी पत्नी व ससुर के साथ रोजी—मजदूरी करने लखनउ यूपी गया हुआ था। वहां अपनी पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ अनैतिक कार्य करते हुए देख लिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को दो थप्पड़ मारा और उसे उसके पिता के पास छोड़कर इंदौर चला गया था। कुछ दिन बाद वह वापस लखनउ आया तब परिवार वालों के समझाने पर वह अपनी पत्नी रानी के साथ उसके पिता के घर रहकर रोजी मजदूरी कर रहा था। 6 जुलाई को वह लखनउ से अपनी पत्नी को लेकर वापस बेमेतरा अपने घर आ गया। घर आते समय रास्ते में दोनों के बीच खाना खाने के दौरान झगड़ा हो गया। जिसके बाद वह पत्नी रानी 25 वर्ष को तलाक देने के लिए न्यायालय और थाने गया लेकिन वहां उसे समझाने पर वह वापस घर आ गया। घर सेमरिया पहुंचते ही उसकी पत्नी अपने साथ शादी के समय लाये सब सामान को समेटने लगी और अपनी सास,ननद जेठ के सामने पति को गाली देते हुए कहा कि तुम्हे जो करना है कर लो तम्हारे सामने 10 मर्दों के साथ संबंध बनाउंगी। इतना सुनते ही उसे गुस्सा आ गया और वह अपनी पत्नी रानी को धक्का देकर जमीन पर लिटा कर उसका गला दबा हत्या कर दिया। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को जमीन से घसीट कर अपने कमरे ले गया। रानी जो साड़ी पहनी थी वह घसीटने के दौरान उसमें मिट्टी लग गई,वह सबूत मिटाने के लिए उसका साड़ी निकाल कर एक थैला में रख लिया और उसके शव को सिलिंग पंखा में फांसी पर लटका दिया। लटकाने के बाद उसे दूसरा साड़ी पहना दिया। पुलिस को गुमराह करने उसने अपने कमरे के दरवाजा अन्दर से बंद कर छज्जा में चढकर पटाव के एक पटनी को निकालकर छत के सीढी से होते हुए नीचे घर में आया मेन गेट का संकर बाहर से लगा दिया। और पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button