खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

आईपीएल को कह चुके अलविदा, अब ILT20 में जलवा बिखेरने उतरेंगे रविचंद्रन अश्विन!

भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन स्पिनरों में गिने जाने वाले रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरने को तैयार हैं – इस बार विदेशी लीग में! IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब अश्विन ने ILT20 लीग में खेलने का फैसला किया है और इसके लिए उन्होंने अपना नाम आगामी ऑक्शन में रजिस्टर भी करा दिया है।

IPL के बाद नई पारी की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट लेकर फैंस को चौंकाने वाले अश्विन ने हाल ही में IPL को भी अलविदा कहा था। हालांकि, तब ही उन्होंने यह इशारा दे दिया था कि विदेशी लीग्स में खेलना अब उनके रडार पर है। अब ILT20 ऑक्शन में नाम भेजकर उन्होंने इस दिशा में पहला कदम भी बढ़ा दिया है।

30 सितंबर को लग सकती है बोली

ILT20 की नीलामी 30 सितंबर को यूएई में होने जा रही है, और अश्विन इस बार नीलामी के मंच पर होंगे। एक बातचीत में उन्होंने कहा,

“मैंने ILT20 ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजा है। उम्मीद है, मुझे कोई खरीदार मिल जाएगा।”

‘कम पॉपुलर रास्तों पर चलना मुझे पसंद है’ – अश्विन

अश्विन ने यह भी साफ किया कि क्रिकेट उनके लिए सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है।

“मुझे हमेशा कम लोकप्रिय रास्तों पर चलना पसंद रहा है। क्रिकेट खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सुख है, और मैं इसका लुत्फ उठाते रहना चाहता हूं।”

कौन सी टीम खरीदेगी अश्विन को?

ILT20 में कुल 6 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेती हैं –

एमआई एमिरेट्स

गल्फ जायंट्स

अबू धाबी नाइट राइडर्स

शारजाह वॉरियर्स

दुबई कैपिटल्स

डेजर्ट वाइपर्स

इनमें से कौन अश्विन पर दांव लगाएगी और कितनी रकम में – यह देखना दिलचस्प रहेगा।

बड़े नामों की लीग, अब अश्विन भी तैयार

ILT20 में पहले ही एलेक्स हेल्स, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, सुनील नरेन जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे खेल चुके हैं। अब अश्विन का नाम भी इस शानदार लिस्ट में जुड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button