रायपुर । छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों के संगठनों का आंदोलन नियमितीकरण की मांगों के साथ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब विद्यामितान संघ ने भी अपने नियमितीकरण को लेकर मोर्चा खोलने की तैयारी तेज़ कर दी है। आपको बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भी विद्यामितानों ने प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान एक बड़ा आंदोलन किया था। और अनिश्चितकालीन अनशन करते हुए विद्यामितान भूख हड़ताल पर बैठे थे। मगर सत्ता परिवर्तन के बाद भी विद्यामितान संघ की मांगें अधूरी हैं।
विद्यामितान संघ से धर्मेंद्र दास वैष्णव ने कहा है कि हमारे पिछली सरकार के कार्यक्राल में हुए आंदोलन को तुड़वाने आज के वर्तमान cm और तत्कालीन कॉंग्रेस अध्यक्ष भूपेश बन्घेल ने हड़ताली कर्मियों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया था। और कांग्रेस की सरकार गठन के बाद उनके द्वारा मांगें पूरा किया जाने का दावा और वादा दोनों था मगर सरकार गठन के 4 साल बाद भी विद्यामितानों की सुध नहीं लिए जाने से संगठन के कर्मी हताश हैं। विद्यामितान संघ ने आगामी समय में सरकार से निवेदन करने के पश्चात शिक्षा मंत्री और मंत्रालय के घेराव की चेतावनी दी है।