रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, छत्तीसगढ़ में ऑक्सफोर्ड में विकसित सीरम इंस्टीस्च्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन ही आएगी।
कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने का इंतजार लगभग खत्म हो रहा है। टीएस सिंहदेव ने संभावना जताई कि 13 जनवरी तक वैक्सीन की पहली खेप रायपुर पहुंच जाएगी । स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश भर में 1349 बूथ बनाए गए हैं। पहले दिन 99 बूथों पर टीकाकरण शुरू होगा। एक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन देने की योजना है।
पहले चरण में छत्तीसगढ़ के 2 लाख 67 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया जाना है।