नई दिल्ली : युवक की सरेआम गला काटकर हत्या
नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके में एक युवक की सरेआम गला काटकर ह्त्या कर दी गयी। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। चार हमलावरो ने चाकुओं से युवक पर हमला किया था, जिनमे से एक को लोगों ने भागते समय पकड़ लिया, जबकि तीन मौके से भाग गए। इस घटना में लडक़ी भी अपनी जान पर खतरा बता रही है। हमलावरो मे परिवार के चार सदस्य शामिल है, जिसमे लडक़ी के पिता, मा, भाई व चाचा के शामिल होने की बात सामने आ रही है। मृतक अंकित रघुवीर नगर के आरजी फ़्लैट में रहता था। कल रात आठ बजे के करीब स्कूटी से कहीं जा रहा था तभी चार हमलावरो ने उसपर हमला कर दिया और चाकुओं से गला काट दिया उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकडक़र पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे अंकित का अपनी ही गली की लडक़ी से प्रेम करना बताया जा रहा है। जिसकी पुष्टि खुद लडक़ी ने भी की है। कल अंकित ने उसे बुलाया था कि अब हम शादी कर लेंगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार युवक अंकित को घेर कर चाकू मार रहे थे। जब भीड़ जुटी तो 3 भाग गए और एक को लोगों ने पकड़ लिया। भागने वाले कौन थे पता नही। लडक़ा घर का इकलौता था, जिससे पूरा परिवार सदमे में है और कोई भी अभी तक बात करने को आगे नही आया है। वारदात के बाद जिले के डीसीपी सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही लडक़ी के साथ साथ दोनों के परिवारवालों से भी पूछताछ की। इलाके के डीसीपी का कहना है कि परिवार के चार सदस्यो से पूछताछ की जा रही है।