छत्तीसगढ़बीजापुर

माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता, 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  • नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बस्तर कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी के समक्ष 9 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.
  • जिनमें से 5 इनामी नक्सली भी शामिल है. आत्मसमर्पण माओवादियों के प्लाटून नंबर 2 और 22 के कमांडर भी शामिल है. जो कि 2 भरमार और एक 315 पिस्टल के साथ आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित माओवादियों में 5 पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इनाम घोषित किया गया है. सभी माओवादी कई नक्सल घटनाओं में शामिल थे.

आत्मसमर्पित नक्सली…

  • नागेश कुरसम उर्फ बुधराम (3 लाख का इनामी), सोमे उर्फ भीमें कुरसम (3 लाख का इनामी), रातु ओयाम (2 लाख का इनामी), सहदेव उईका (2 लाख का इनामी), गणपत वासम (1 लाख का इनामी), राममूर्ति वासम, कमलू कामा, कुहरामी हड़मो, लक्खू वेट्टी उर्फ लक्खो शामिल है. इन सभी नक्सलियों ने अपने अपने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है.
  • आत्मसमर्पण करने पर माओवादियों को शासन ने प्रोत्साहन राशि  के रूप में 10- 10 हजार रूपए सभी को नगद दिया है. इन्हें शासन के पुनर्वास नीति के तहत और अन्य सुविधा का लाभ दिया जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=QyfL5HsK1VI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button