0-3 से पिछड़ी कीवी टीम में बड़ा उलटफेर, लॉकी फर्ग्युसन की एंट्री से बदला गेम प्लान

भारत के सामने लगातार तीन हार झेल चुकी न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरकार बड़ा फैसला ले लिया है। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे और पांचवें मुकाबले से पहले कीवी टीम ने अपने स्क्वॉड में अहम बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को शामिल कर लिया है। भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेअसर साबित हो रही गेंदबाजी को मजबूत करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है।
न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज टिम रॉबिनसन और युवा गेंदबाज क्रिस्टिन क्लार्क को टीम से रिलीज कर दिया है। दोनों खिलाड़ियों को बुधवार को विशाखापत्तनम में होने वाले चौथे टी20 से पहले टीम से बाहर किया गया। नागपुर में डेब्यू करने वाले क्लार्क ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया था, जबकि रॉबिनसन 15 गेंदों पर 21 रन ही बना सके थे। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 48 रन से हार मिली थी।
इससे पहले दूसरे और तीसरे टी20 में टिम सिफर्ट और मैट हेनरी को मौका दिया गया था। अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को देखते हुए ऑलराउंडर जेम्स नीशम और अनुभवी पेसर लॉकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आधिकारिक बयान में बताया कि टिम रॉबिनसन और क्रिस्टिन क्लार्क को भारत दौरे से रिलीज कर दिया गया है, जबकि नीशम, फर्ग्युसन और टिम सिफर्ट अब टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, फिन एलन पांचवें टी20 के लिए टीम से जुड़ेंगे।
लॉकी फर्ग्युसन का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 43 मैचों में 64 विकेट झटके हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ चार ओवर मेडन डालने का अनोखा कारनामा भी किया था।
सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। नागपुर में 48 रन से हार के बाद रायपुर में भारत ने 209 रन का लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। गुवाहाटी में भी टीम इंडिया ने सिर्फ 10 ओवर में 154 रन बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली।




