मातृ शक्ति ने किया शस्त्र पूजन, तलवार-लाठियों के साथ मां भगवती की आराधना

रायपुर, 25 सितम्बर। विश्व हिन्दू परिषद्, महानगर विधि प्रकोष्ठ द्वारा वृन्दावन गार्डन अपार्टमेंट्स, रायपुर में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ शस्त्र पूजन समारोह आयोजित किया गया। सनातन परंपराओं के संरक्षण और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से यह आयोजन सम्पन्न हुआ।
समारोह की विशेषताएं
समस्त पूजा विधि विधिवत पूर्ण की गई, जिसमें महिला उपाध्यक्ष ऋतु वर्मा, मातृशक्ति संयोजिका भारती साहू व ऊषा तिवारी के मार्गदर्शन में शक्ति पूजा सम्पन्न हुई। इनके प्रेरणा एवं निर्देशन से पूजन कार्य सफल रहा और महिला सहभागिता विशेष तौर पर बनी रही।
- समारोह में दल दल सिवनी समेत रायपुर की दर्जनों महिलाएं और बेटियां—सीमा सिंह, नेहा रावत, माधुरी राव, सरिता दीक्षित, अर्चना शर्मा, रेणु सिंह, पुनीता गुप्ता, सौम्या सिंह, समृद्धि सिंह, आभा सिंह, पुनीता सिन्हा, संगीता सिंह, मंजू अग्रवाल आदि ने सामूहिक रूप से पूजन में भाग लिया।
कार्यक्रम संचालन
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दिव्या चंद्राकर घोषाल, सह विधि प्रकोष्ठ, विश्व हिन्दू परिषद् – महानगर ने किया। उन्होंने बताया, “सामूहिक शस्त्र पूजन ने आध्यात्मिक वातावरण को ऊर्जावान किया और यह हमारी संस्कृति, आस्था व शक्ति का प्रतीक बन गया।”
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भी शस्त्र पूजा सम्पन्न की गई, जिससे आयोजन का भाव एवं संदेश पूरे रायपुर में विस्तारित हुआ।