रायपुर: बेवजह घूमते पाए जाने पर राजधानी में 70 बाइक, 3 कारें पुलिस ने किए जब्त

रायपुर,(Fourth Eye News) शासन की गाइडलाइन फॉलों नही करने वाले लोगों को अब पुलिस के डंडे पडऩे शुरू हो गए है। प्रदेश के बिलासपुर,रायपुर और जगदलपुर,धमतरी में पुलिस ने लोगों को शर्मिंदा करने वाले पोस्टर थमाए ताकि उन्हें थोड़ी शर्म आए। लेकिन बावजूद इसके लोगों कुछ लोगों को फर्क नहीं पड़ रहा है। बता दे कि 22 मार्च की शाम सीएम ने राज्य में 31 मार्च तक कफ्र्यू लगाने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था लोग घरों में ही रहें, किराना, दूध, सब्जी, फल, बिजली, साफ-सफाई, पानी, पेट्रोल, गैस की सुविधाएं चालू रहेंगी। कफ्र्यू के दौरान सडक़ पर घूमने वालों की गाडिय़ों को पुलिस ने जब्त कर लिया। 70 से ज्यादा बाइक और 3 कारे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वाहनों को जब्त करके थाने में रखा गया है और लोगों को उनके घर भेज दिया गया। सबसे ज्यादा कार्रवाई खमतराई थाना क्षेत्र में हुई।