भोपालमध्यप्रदेश

women’s day 2019: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में ऑल वुमन स्टॉफ

भोपाल

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर भोपाल से चलकर बिलासपुर जाने वाली भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ऑल वुमन स्टॉफ रहा। ट्रेन में लोको पायलट, टिकट चेकिंग और सुरक्षा के लिए महिलाएं ही तैनात रहीं। भारतीय रेल ने यह महिलाओं के सम्मान में यह अनूठी पहल की है। ट्रेन में सवार यात्रियों ने भी इसकी सराहना की, सभी का कहना है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ गई हैं।

इन महिलाओं पर पूरी ट्रेन की जिम्मेदारी

1- लोको पायलट – नूतन।

2- सहायक लोको पायलट – नेहा सोनी।

3- गार्ड – वंदना चतुर्वेदी।

4- टिकट चेकिंग – आशा दुसाने एवं जहां आरा खान।

5- रेल सुरक्षा बल – राजमणि प्रधान एवं नीतू रावत।

6- गाड़ी के चलने योग्य फिट सर्टिफिकेट दिया – रेखा सेन।

7 – यात्री सहायता बूथ पर – आरती यादव ( असिस्टेन्ट पॉइंट मैन)

टिकट चेकिंग के लिए बोगी में महिला टीटीई मौजूद थीं, उन्होंने यात्रियों से टिकट लेकर जांच की।

ट्रेन के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जीआरपी की महिला कांस्टेबल बोगियों में घूम रही थीं।

जैसे ही महिला ड्राइवर(लोको पायलट) और सबसे पीछे वाली बोगी में बैठी महिला गार्ड ने हरी झंडी दिखाई तो भोपाल स्टेशन ने एक नया इतिहास रच दिया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button