छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
ग्राम पठियापाली का स्कूल बना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उदाहरण, नवाचार से बदला माहौल

कोरबा । जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम पठियापाली स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षकों की संख्या बढ़ने से शिक्षा की तस्वीर बदल गई है। पहले मात्र तीन शिक्षक 107 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।
युक्तियुक्तकरण नीति के अंतर्गत हाल ही में हिंदी और सामाजिक विज्ञान के लिए एक नई शिक्षिका की नियुक्ति हुई, जिनकी नवाचारी शैली ने स्कूल में नई ऊर्जा भर दी है। कहानियों, खेलों और उदाहरणों के माध्यम से पढ़ाई अब बच्चों के लिए रोचक बन गई है।
छात्र हिमांशु ने कहा, “मैडम के आने से पढ़ाई समझ में आने लगी है,” जबकि छात्रा परिधि ने बताया, “अब स्कूल में पढ़ाई मजेदार हो गई है।”
अब हर कक्षा को पर्याप्त समय और ध्यान मिल रहा है, जिससे न सिर्फ उपस्थिति बढ़ी है, बल्कि अभिभावकों का भरोसा भी।




