एशिया कप की स्क्रिप्ट तैयार – दो ग्रुप, एक चैंपियन, और कई अद्भुत किस्से!

क्रिकेट का महाकुंभ एशिया कप एक बार फिर रोमांच से भरपूर होने वाला है। टूर्नामेंट के ग्रुप्स की तस्वीर साफ हो चुकी है –
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टक्कर होगी, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग मैदान में उतरेंगे।
एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा किसी से छुपा नहीं है। 1984 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 8 बार ट्रॉफी उठाई है।
पिछली बार, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में धूल चटाकर खिताब अपने नाम किया था।
लेकिन सिर्फ खिताब ही नहीं, कुछ रोचक रिकॉर्ड भी भारत के नाम हैं – और कुछ ऐसे जो हैरान कर देते हैं।
क्या आप जानते हैं कि 41 सालों में सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ियों को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब मिला है?
और हैरानी की बात ये है कि सचिन, विराट, रोहित जैसे दिग्गजों का नाम इस सूची में नहीं है!
सबसे आगे रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू, जो इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार – 1988 और 1995 में – ये अवॉर्ड जीता।
उनके बाद, 21 साल के लंबे इंतजार के बाद, 2016 में शिखर धवन ने ये सम्मान हासिल किया।
2023 के संस्करण में मोहम्मद सिराज ने फाइनल में अपनी आग उगलती गेंदों से श्रीलंका को ध्वस्त कर दिया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के परफॉर्मेंस को देखते हुए
कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
अब 2025 का एशिया कप दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। क्या भारत एक और खिताब अपने नाम करेगा?
या फिर कोई नया सितारा उभरेगा?