धमाकेदार अंदाज में आई ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर, अरशद वारसी और अक्षय कुमार की कोर्टरूम कॉमेडी मची तहलका

अरशद वारसी और अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है, जो फैंस के उत्साह को दोगुना कर रहा है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इस बार कोर्टरूम कॉमेडी का ट्रिपल डोज देखने को मिलेगा।
टीजर में कोर्टरूम की भिड़ंत के बीच अरशद और अक्षय दोनों अपनी अपनी दलीलें पेश करते नजर आएंगे, और साबित करेंगे कि असली जॉली कौन है। पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ 2013 में अरशद वारसी ने मेरठ के एडवोकेट जगदीश त्यागी के किरदार में सभी का दिल जीता था। वहीं, 2017 की ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार कानपुर के एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा के रूप में सामने आए थे। अब तीसरे पार्ट में दोनों ही जॉली एक साथ कोर्टरूम की जंग लड़ेंगे।
मेकर्स ने सोमवार को पोस्टर के बाद मंगलवार को टीजर जारी किया, जिसमें दोनों सितारे वकीलों की वेशभूषा में तकराते दिखे। साथ ही, सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में नजर आएंगे, जिनका अभिनय इस कॉमिक जंग में जान डाल देगा। टीजर में उनका मशहूर डायलॉग भी सुनाई दिया — “मैं पागल हो जाऊंगा”।
सोशल मीडिया पर भी अरशद वारसी और अक्षय कुमार के बीच हल्की-फुल्की चुटकियों की बौछार हो रही है। अरशद ने अक्षय को टैग करते हुए लिखा, “कमीनेपन की हाइट हो गई, तू क्लाइंट चोरी करके इधर आ गया,” तो अक्षय ने जवाब दिया, “हाइट की तो बात ही मत कर। तू स्टूल पर खड़ा होकर दलील देगा क्या?” ये बातचीत फैंस को खूब हंसाएगी।
फिल्म कब रिलीज होगी?
‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कोर्टरूम में इस बार कौन होगा असली जॉली!