
रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह और सीएम भूपेश बघेल के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। दोनों रोज किसी न किसी मुद्दे पर एक दूसरे पर निशाना साधते हैं। ताजा मामला विधायकों की सिफारिशों को सरकार द्वारा नजरअंदाज किए जाने को लेकर है।
इस मामले पर पूर्व सीएम डा.रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि विधायकों की सिफारिशों को सरकार में तवज्जो नहीं दी जाती है। यह प्रदेश केवल वन मैन शो वाला है। यहां मंत्रियों की सुनी जा रही है ना विधायकों की और न ही जनता की।
यहां एक अकेला आदमी ही अपना राज चला रहा है। पूर्व सीएम के तंज पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार विधायक और मंत्री चलाते हैं। जबकि रमन सिंह के राज में 15 साल तो केवल अधिकारियों के भरोसे सरकार चलती रही। उनके मंत्रियों, विधायकों की चलती नहीं थी। मंत्री विधानसभा में कहते थे उनके पास फाइल नहीं है। फाइल अधिकारी के लॉकर में मिला। कई महत्वपूर्ण मामलों की फाइल गायब हो चुकी है।