लंबे वक्त से कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहा इंतजार अब खत्म , 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन
नई दिल्ली: अब पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन होगा . लंबे वक्त से कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहा इंतजार अब खत्म होने वाला हैं. अब कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी है . सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. लगभग 3 करोड़ हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी की हाई लेवल बैठक के बाद फैसला लिया गया हैं.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. टीकाकरण की तैयारियों का पीएम ने जायजा लिया. बैठक में कैबिनेट सेक्रटरी, हेल्थ सेक्रटरी, प्रिंसिपल सेक्रटरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. 3 करोड़ फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स के बाद 50 साल से ऊपर की आबादी या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित 50 साल के अंदर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होगा, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी.