रीवामध्यप्रदेश

दुनिया महिलाओं को मजबूत करने की बात करती रही, इधर ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग नव-विवाहिता को करनी पड़ी खुदकुशी

पति को जन्मदिन विश किया तो हुआ झगड़ा

रीवा, अपनी आंखों के सामने जब तिल-तिलकर अरमान बिखरते चले जाते हैं, सपने टूटते चले जाते हैं, तो जिंदगी बेमानी सी लगने लगती है और संघर्ष करते-करते लोग थक जाते हैं, तो खुदकुशी जैसा घातक कदम उठा लेते हैं । ऐसा ही एक वाकया मध्यप्रदेश के रीवा की बेटी के साथ हुआ, जिसने हालातों के आगे घुटने टेक दिये और मौत को गले लगा लिया ।

करीब तीन साल पहले छत्तीसगढ़ के भाटापारा में हुई थी शादी

मृतका रोमी के पिता दृष्टिहीन थे, घर उसकी बड़ी बहन औऱ मां ही थी । किसी तरह गरीबी में गुजारा करते हुए दोनों बेटियों की पढ़ाई पूरी कराई । बड़ी बेटी की शादी के बाद मृतका रोमी ने घर से ही छोटा-मोटा काम शुरू किया । इसी बीच मृतका शादी  तिल्दा में रहने वाले राहुल दीक्षित के साथ हुई । राहुल का परिवार आर्थिक रूप से ठीक-ठाक था । पति का एलईडी लाइट का बिजनेस था । लिहाजा  रोमी ने सोचा होगा, कि अब उसके सपनों को पंख लगेंगे । लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके सपने चूर-चूर हो गए ।

दहेज की मांग कर मारपीट करने लगे ससुराल वाले

romi
रोमी (मृतका)

परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद मृतका पर ससुराल वालों ने अत्याचार का सिलसिला शुरू कर दिया, मृतका के परिवार के बारे में सबकुछ जानने के बावजूद भी उसके साथ मारपीट कर दहेज की मांग करने लगे, जिसमें  पति राहुल दीक्षित को उसकी मां सास कुसुम दीक्षित और पिता जगदीश दिक्षित का भी साथ मिला । मृतका के परिजनों ने बताया कि कुछ वक्त पहले ही ससुराल वालों ने मारपीट की थी, जिससे उसके मुंह और हाथ में गंभीर चोटें आईं थीं ।

पति को जन्मदिन विश किया तो हुआ झगड़ा

romi dixit rewa girl suicide
रोमी और उसका पति राहुल दीक्षित

मृतका के परिजनों के मुताबिक 8 मार्च को ही राहुल दीक्षित का जन्मदिन था और रोमी ने उसे विश करने के लिए फोन किया, लेकिन फिर दहेज लाने की बात कहते हुए उसने झगड़ा शुरू कर दिया । जिसके बाद रोमी ने रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर खुदकुशी कर ली । मृतका का डेढ़ साल के बेटा भी है, जिसे ये भी पता नहीं है कि उसकी मां अब उसे छोड़कर जा चुकी है । फिलहाल रीवा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button