पंजाब-लखनऊ के बीच होगी कांटे की जंग!
खेल । आईपीएल में आज यानी 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लीग स्टेज का ये 11वां मैच लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहाही वाजपेयी स्टेडियम में होगा। लखनऊ को पहली जीत का इंतजार है, वहीं पंजाब ने 2 में से एक मैच जीता है और एक में टीम को हार मिली है। हालांकि लखनऊ में दोनों के बीच हुए एकमात्र मैच को पंजाब ने जीता है। लखनऊ सुपर जायंट्स को टूर्नामेंट के पहले मैच में,राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टीम जीत की स्थिति में पहुंच गई थी लेकिन कप्तान केएल राहुल की 132 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग और निकोलस पूरन की फिनिश नहीं कर पाने की कमजोरी से टीम मैच हार गई। अब होम ग्राउंड पर इन्हीं 2 बैटर्स पर टीम के ज्यादातर रन बनाने की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं पंजाब की बात करें तो पंजाब ने होम ग्राउंड पर अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टीम 4 विकेट से हार गई। अब टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटने के लिए लखनऊ में उतरेगी, जहां टीम का रिकॉर्ड अच्छा है। पंजाब का बैटिंग लाइनअप भी टॉप क्लास है,कप्तान शिखर धवन के साथ जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करते हैं। उनके बाद सैम करन, जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन और प्रभसिमरन सिंह के रूप में टीम के पास अटैकिंग बैटर्स मौजूद हैं। सैम करन ही टीम के टॉप रन स्कोरर भी हैं।