देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
संविधान की शपथ लेने पैरोल पर जेल से बाहर आया ये सांसद !

नइदिल्ली(Fourth Eye News) मई 2019 में एक युवती ने जिसपर बलात्कार का आरोप लगाया था, वो शख्स जेल से बाहर आकर संविधान की शपत ले रहा है और संविधान की रक्षा करने की बात कह रहा है, दरअसल ये सांसद हैं अतुल राय, जो यूपी के मऊ से चुनाव जीते हैं, लेकिन इनपर बलात्कार का आऱोप है, जो जेल की सलाखों के पीछे थे, और पैरोल पर रिहा होकर आज उन्होने सांसद पद की शपथ.
https://www.youtube.com/watch?v=FurDBU2FynI
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर मचा था बवाल