टाइगर के सामने अब भी मजबूती से खड़ी है फुकरे !
बॉक्स ऑफिस पर इस साल कॉमेडी फिल्मों का ही ज्यादा पसंद किया गया है और इस साल रिलीज हुईं ज्यादातर कॉमेडी फिल्में हिट रही हैं. इसी कड़ी में साल के अंत यानी 8 दिसंबर को रिलीज हुई फुकरे रिटर्न्स को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया और फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म 2013 में रिलीज हुई फुकरे का सैकेंड पार्ट है और इसमें भी पहली फिल्म की कास्ट ने काम किया है.
इसके फर्स्ट पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और दूसरे पार्ट को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. कुछ देर पहले ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के अब तक के आंकड़ो की जानकारी दी है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने अब तक 75 करोड़ की कमाई कर ली है.
बता दें, हाल ही में रिलीज हुई टाइगर जिंदा है के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और अच्छी कमाई कर रही है. वहीं अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत और अली फजल ने मुख्य भूमिका निभाई है ।