बीएसपी के मकडम एरिया स्टोर में चोरी करने वाले चोर पकड़ाए

भट्टी थाना पुलिस ने बीएसपी के मकडम एरिया स्टोर चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। तथा उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार फैरो स्क्रेप निगम लिमिटेड के स्टोर प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने 26 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात चोर ने उनके स्टोर से सामान चोरी कर लिया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की थी।
विवेचना के दौरान पुलिस को कुछ मेन गेट टीपीएल के पास मिले जिन्हें पकड़कर थाने लाकर पुछताछ किया गया तो आरोपियों ने चोरी करने के लिए घूमना स्वीकार किया तथा पुलिस को बताया कि उन्होंने 24 अगस्त की रात बीएसपी प्लांट के अंदर जोरातराई मेन गेट के पास बने स्टोर में पीतल का चोरी किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 80 हजार रूपये का चोरी को सामान बरामद किया है। मामलें में पुलिस ने राधे ठाकुर नेवई दुर्ग,मनीष आडिल स्टेशन मरौदा सूर्य नगर नेवई,अजय कुमार देवंागन नेवई,प्रवीण यादव नेवई तथा दुर्गेश जोशी नेवई को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 457,380,34 के तहत कार्यवाही की है।