
रायपुर, देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ले छापामारकर एक दलाल सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
खमतराई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर देर शाम रेड मारकर देह व्यापार करते हुये 3 युवतिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक लंबे समय बसंत विहार में देहव्यापार चलाने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद सोमवार को एक घर में दबिश देकर आपत्ती जनक अवस्था में रायपुर 40 वर्ष ,बिहार 26 वर्ष व दिल्ली 24 वर्ष को सहित पुरुष दलाल अंगराज सिन्हा 28 वर्ष पिता ढेलूराम सिन्हा संतोषीनगर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दिल्ली,बिहार से युवतियों को रायपुर बुलाया गया था।
पुलिस ने इनके पास से नगदी 45 सौ रुपये जब्त किया है। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।