मुक्तिधाम के पास से पकड़े गए तीन युवक, 6.30 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार

रायपुर। शहर में नशे का कारोबार फिर एक बार सुर्खियों में है। रायपुर पुलिस ने काशीनगर स्थित मुक्तिधाम के पास एक तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यहां तीन युवक हेरोइन (चिट्टा) की डीलिंग करने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 6.30 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, तीन मोबाइल फोन और नकद रकम बरामद हुई है। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये बताई गई है।
मुखबिर की सूचना पर बनी टीम, दबोचे गए आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि काशीनगर क्षेत्र में तीन संदिग्ध युवक नशे की खेप लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया और संदिग्धों की तलाश शुरू हुई। कुछ ही देर में तीन युवक बताए गए हुलिए के अनुसार पकड़ लिए गए।
तीनों आरोपी रायपुर निवासी
गिरफ्तार युवकों की पहचान अर्पित लाल मरकाम, मनीष राजपाल और नयन भाटिया के रूप में हुई है। तीनों रायपुर के ही निवासी हैं। पूछताछ के दौरान इन युवकों ने हेरोइन बेचने की बात कबूल की है। पुलिस ने इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है, जिससे साफ है कि यह गिरोह मादक पदार्थों की तौल और वितरण में सक्रिय था।
ड्रग सिंडिकेट की जांच में तेजी, 350 खातों पर नजर
इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी पाकिस्तान से आने वाली ड्रग्स को स्थानीय स्तर पर बेचने वाले नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने सिंडिकेट से लेनदेन करने वाले 350 संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इन खातों के जरिए नशे के सौदों की रकम ट्रांसफर की जाती थी। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम कंज्यूमर और तस्कर नेटवर्क के बीच की कड़ी को उजागर करने में मदद करेगा।